कोरबा 23 दिसम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़। दिनदहाड़े भाजपा नेता अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। सरेआम हुई इस वारदात से आमजन में भय का माहौल है, वहीं घटना को लेकर शोक और आक्रोश भी व्याप्त है। कटघोरा के छोटे-बड़े व्यापारियों एवं बाजार संघ ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद रखीं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। स्वर्गीय अक्षय गर्ग का अंतिम संस्कार कल सुबह 10 बजे मलदा घाट मुक्तिधाम में किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हर एंगल से जांच के आदेश दिए। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कैम्प स्थापित कर विशेष टीमों के साथ जांच तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश, आपसी विवाद और व्यापारिक प्रतिस्पर्धा समेत कई पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
मजदूरों को साइट ले जाने के दौरान हुआ हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह करीब 9 से 10 बजे अक्षय गर्ग सफेद रंग की इनोवा कार से प्रधानमंत्री सड़क योजना की साइट देखने ग्राम केसलपुर पहुंचे थे। मजदूरों को अमलडीहा साइट ले जाने की तैयारी के दौरान उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉल पर बात करते हुए जैसे ही वे बाहर अपनी गाड़ी के पास पहुंचे, तभी एक कार आकर रुकी। कार से चेहरा ढंके दो युवक उतरे—एक के हाथ में चाकू और दूसरे के पास टंगिया थी। बिना किसी बातचीत के दोनों ने पीछे से अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होकर वे मौके पर गिर पड़े, जिसके बाद हमलावर कार सहित फरार हो गए। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
आईजी का दावा—जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर हमलावरों के संबंध में जानकारी जुटाई। अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों, स्थानीय लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। आईजी ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सघन तलाश जारी है।
