रायपुर/खैरागढ़, 10 सितम्बर (नवचेतना न्यूज छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर के एक बड़े सराफा व्यापारी से जुड़ी लगभग 11 करोड़ रुपए की सोने की ज्वेलरी को कथित वसूली के बाद छोड़ने के मामले में खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार रात गातापार में वाहनों की जांच के लिए लगाए गए बैरियर पर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही एक कार को रोका गया। जांच के दौरान सीट के भीतर छुपाकर रखा करीब 10 किलो सोना बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि कार सवारों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जबकि व्यापारी पक्ष का दावा है कि सोना बिल सहित था और वह रायपुर के सराफा बाजार का नामी कारोबारी है, जिसका वार्षिक टर्नओवर 500 करोड़ से अधिक है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह सोना महाराष्ट्र से एमपी के रास्ते गातापार जंगल मार्ग से रायपुर लाने की योजना थी। वहीं, सूत्रों ने यह भी संकेत दिए हैं कि बरामद माल ज्वेलरी नहीं, बल्कि कच्चा सोना हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, कार को चेकपॉइंट पर लंबे समय तक रोके रखने के बाद थाना प्रभारी ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दिए बिना केवल 2 हजार रुपए का चालान काटकर गाड़ी को छोड़ दिया। मामले की खबर मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।