रिसदी तालाब हादसा: तीन मासूम बच्चों की मौत पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने जताया गहरा शोक

 



कोरबा, 06 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोरबा जिले में बीते 5 सितंबर की शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी तालाब में पुलिस परिवारों के तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।


भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने इस हृदय विदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के असमय निधन से परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं। श्री मोदी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस गहरे दुख को सहने की शक्ति दें।


कैसे हुआ हादसा:

जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को पुलिस लाइन से तीन बच्चे  युवराज सिंह ठाकुर 9वर्ष, आकाश लाकड़ा 13 वर्ष और प्रिंस जगत 12 वर्ष नहाने के लिए रिसदी तालाब गए थे। नहाते समय तीनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।