कोरबा, 07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कन्नौजिया राठौर समाज का प्रतिनिधि मंडल सासंद निवास कोरबा मे मुलाकात कर दो वर्ष पूर्व सासंद द्वारा प्रदत 19 लाख के अनुदान से निर्मित सामुदायिक भवन मैगजीन भाटा के लोकार्पण कार्यक्रम मे आवश्यक कार्य होने के कारण सासंद महोदया उपस्थित नही हो पाई थी। अत: कन्नौजिया राठौर समाज परिवार के प्रतिनिधि मंडल उन्हे मोमेंटो ,शाल व श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया।
कन्नौजिया राठौर समाज को सदैव सासंद महोदया का स्नेह प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य मे सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए 20 लाख का सहयोग व कन्नौजिया राठौर महिला मंडल के कक्ष हेतु 10 लाख की राशि सासंद निधि से प्रदान करने का आश्वासन सासंद महोदया द्वारख दिया गया। इस अवसर पर नंद किशोर साव,हुनेश्वर चेतन कुमार,हरीशकुमार ,विजय, दादूराम, उधोराम, श्रीराम, अशोक, लव, कुश,शत्रुघन,मुकेश,शैलेन्द्र,योगेन्द्र, वीरेन्द्र,नरेश,सुमंत और बढी संख्या मे कन्नौजिया राठौर समाज के स्वजन उपस्थित थे।