कोरबा, 07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोरबा पुलिस विभाग के आरक्षक सुरेंद्र लहरे का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र लहरे को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुरेंद्र लहरे अपनी मिलनसार और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वे बालको सेक्टर नंबर-3 में अपने परिवार के साथ निवासरत थे। उनके निधन की खबर से पूरा परिवार गमगीन है और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस महकमे में लगातार तीन दिनों से हो रही मौतों ने सबको झकझोर कर रख दिया है। कुछ दिन पहले पुलिस लाइन के 3 बच्चों की मौत, उसके बाद आरक्षक मंजूषा पांडेय का कैंसर से निधन, और अब सुरेंद्र लहरे के आसमिक निधन से पुलिस विभाग के साथी सदमे में हैं।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों और सहकर्मियों ने सुरेंद्र लहरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की हैं।