कोरबा 1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का भव्य आयोजन, पूरे शहर में छाया उत्साह

 


1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का भव्य आयोजन, पूरे शहर में छाया उत्साह



कोरबा, 05 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले में मरकज़ी सीरत कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन किया गया। पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस की याद में निकाले गए इस जुलूस का महत्व इस बार और बढ़ गया, क्योंकि यह 1500वां जश्ने मिलाद था।


बुधवारी नूरी मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस, मदीना मस्जिद में परचमकुशाई की रस्म; जगह-जगह लंगर और शरबत से हुआ स्वागत


सुबह 9 बजे बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद से जुलूस की शुरुआत हुई। यह जुलूस एसईसीएल कॉलोनी मस्जिद मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर के मदरसा गौसिया तक पहुंचा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लंगर, शरबत, बिस्किट और नाश्ते का इंतजाम कर जुलूस का स्वागत किया। बच्चों और युवाओं का जोश देखते ही बनता था।



जुलूस का समापन पुरानी बस्ती स्थित मदीना मस्जिद में हुआ, जहां परचमकुशाई की रस्म अदा की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश किछौछा शरीफ से तशरीफ लाए सरकार-ए-कलां के साहबज़ादे हज़रत अल्लामा मौलाना हसन अशरफ साहब ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ बेग और मोहम्मद मोहसिन मेमन ने जुलूस में शामिल सभी हाजिरीन का शुक्रिया अदा करते हुए निगम प्रशासन, शासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।