स्वच्छता ही सेवा - 2025 घंटाघर से रविशंकर नगर मुख्य मार्ग व उद्यान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

 

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता हेतु किया श्रमदान, किया साफ-सफाई का कार्य


कोरबा 25 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान अंतर्गत आज घंटाघर से रविशंकर नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग एवं वहॉं पर स्थित उद्यान में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया तथा साफ-सफाई का कार्य में अपनी सहभागिता दी।



यहॉं उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण मिशन ’’ स्वच्छ भारत मिशन -शहरी 2.0 ’’ के अंतर्गत शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा - 2025 अभियान का सफल संचालन महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत व आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है तथा प्रतिदिन स्वच्छता व साफ-सफाई से जुडे़ विविध कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाकर आमजन में स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में आज कोरबा शहर के घंटाघर से रविशंकर नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया तथा साफ-सफाई के कार्य में अपनी सहभागिता दी तथा उक्त सम्पूर्ण मार्ग मे साफ-सफाई का कार्य वृहद रूप से किया। कार्यक्रम में पार्षद श्री लक्ष्मण श्रीवास, वर्षा दिनेश वैष्णव, प्रीति दिनेश शर्मा, सीमा कंवर, दिनेश वैष्णव, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, प्रकाश चन्द्रा, अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, सुनील टांडे, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, अनिरूद्ध सिंह, सुनील वर्मा, सचीन्द्र थवाईत, राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, लीलाधर पटेल, गोयल सिंह विमल, आकाश अग्रवाल, सुमित गुप्ता, अविनाश जायसवाल, रमेश सूर्यवंशी, विनोद गोंड़, अभय मिंज, अश्वनी दास, पंकज गभेल, धनमोहन रात्रे, धवल शर्मा, अमन शर्मा, अंकुश पाटकर, रामप्रकाश मिर्री, रामू पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, आमनागरिकों, स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों ने स्वच्छता हेतु अपना श्रमदान किया।



आयुक्त ने किया रामलीला मैदान का निरीक्षण- आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने घंटाघर ओपन थियेटर में प्रस्तावित रामलीला स्थल का निरीक्षण किया। यहॉॅ उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की विशेष पहल पर 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 05 दिवसीय रामलीला व दशहरा मेला का आयोजन कोरबा शहर के घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में आयोजित किया जाना हैं। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने रामलीला स्थल का निरीक्षण किया, उन्होने मंच, नागरिकों की बैठने की व्यवस्था, वरिष्ठजनों की बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश रोशनी, वाहन पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।