कोरबा 25 सितंबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह 2025 अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। निर्धारित 6 थीम के अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा गतिविधि हेतु आँगनबाड़ी केन्द्रो में पोषण के साथ-साथ सीखने के केन्द्र के रूप मे दर्शाने हेतु पोस्टर, स्लोगन, बैनर इत्यादि के माध्यम से “पोषण भी पढाई भी” के लिये विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीयता को बढावा देने के लिये स्थानीय उत्पादों, स्वदेशी खिलौना का निर्माण, स्थानीय व्यंजनो का प्रचार-प्रसार, बच्चो के लिये पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छता पर चित्रकला एवं कटपुतली नाच का आयोजन, मोटापा के रोकथाम हेतु आँगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों, किशोरो एवं व्यस्को के लिए बीएमआई स्क्रीनिंग एवं विकास मापन शिविर, मोटापा से बचने हेतु चीनी और तेल की खपत में कमी पर जागरूकता शिविर, सुपोषण चौपाल का आयोजन, थीम मेन स्ट्रीमिंग के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं - स्वस्थ भोजन का महत्व विषय पर भाषण, पोषण पर पिताओं के नेतृत्व में सामुदायिक पोषण प्रतिज्ञा का वाचन इत्यादि, थीम Convergent Action and digitization अंतर्गत AAPAR ID व ABHA ID निर्माण हेतु शिविर, गर्भवती महिलाओं का वजन एवं हिमोग्लोबिन के स्तर की सही जानकारी पोषण ट्रैकर एप में सही इंद्राज किया जाना सुनिश्चित किया गया। विभिन्न विभाग-स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, डाक विभाग इत्यादि के साथ समन्वय कर गतिविधियां का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बरीडीह-02 उरगा का आकास्मिक निरीक्षण किया गया जहाँ पालकों को पोषण माह 2025 के विषय में अवगत कराते हुए उन्हे स्थानीय उत्पाद, स्वदेशी खिलौना निर्माण, स्थानीय व्यंजन हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही स्वच्छता के साथ स्वस्थ वातावरण बनायें रखने हेतु अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया। किशोरी बालिकाओं को माहवारी के दिनों में सेनेटरी पैड का प्रयोग करने व उसके उपयोग पश्चात् उचित तरीके से डिस्पोज करने हेतु जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध प्रतियोगिताओं - चित्रकला, नृत्य एवं अन्य का आयोजन कर उन्हे पुरुस्कृत भी किया गया। साथ ही उपस्थित पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता को विभिन्न गतिविधि की सही एंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर करने हेतु निर्देशित किया गया।