कोरबा,21 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (23 सितंबर) पर भाजपा सेवा/स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वस्थ भारत-विकसित भारत अभियान के अंतर्गत "चलो आयुर्वेद की ओर" मिशन के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, भाजपा कोसाबाड़ी मंडल, आयुष मेडिकल एसोसिएशन और लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका रोड में आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, सेवा पखवाड़ा संयोजक डॉ. राजीव सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष मंजू सिंह, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. संजय वैष्णव ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि गोपाल मोदी ने कहा कि “स्वस्थ भारत से ही विकसित भारत की परिकल्पना संभव है। यदि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को साकार किया जा सकता है।”
शिविर में 207 मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जाँच सहित विभिन्न रोगों की आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर और योग चिकित्सा परामर्श व उपचार किया गया। साथ ही निरोगी जीवन हेतु स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क वितरित की गई।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, चिकित्सक व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे और शिविर को सफल बनाया।