कोरबा, 25 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को कोरबा जिले के हरदीबाजार पहुंचेंगे। यहां वे खदानों से प्रभावित भूविस्थापित परिवारों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। यह संवाद कार्यक्रम स्थानीय भूविस्थापितों के आमंत्रण पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रभावित परिवारों का आरोप है कि वर्तमान राज्य और केंद्र सरकार के साथ एसईसीएल की मिलीभगत से उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। लगभग एक साल पहले हुई बैठक के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल नहीं हुई। पीड़ितों का कहना है कि रोजगार देने संबंधी हाईकोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं मुआवजे में कटौती, पुनर्वास योजनाओं पर रोक और जबरन विस्थापन की कार्रवाई से ग्रामीणों में नाराज़गी गहराती जा रही है।
लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में भी खदान प्रभावितों को रोजगार नहीं दिया जा रहा। जिनको काम मिला है, उन्हें उचित वेतन, भत्ते, मेडिकल और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रहीं। आंदोलन को दबाने और भूविस्थापितों को परेशान करने के भी गंभीर आरोप प्रशासन पर लगे हैं।
इस बीच, ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बड़ी संख्या में लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि— “यह समय दल और विचारधारा से ऊपर उठकर एकजुट होने का है। यदि आज हम संगठित नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।”
भूपेश बघेल का यह संवाद कार्यक्रम भूविस्थापित आंदोलन के लिए अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि इससे प्रभावित परिवार अपनी ताक़त और एकजुटता का स्पष्ट संदेश दे पाएंगे।