![]() |
हेल्थ और ग्रेड-3 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी |
रायपुर, 24 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने वर्ष 2025 के लिए दो बड़े भर्ती विज्ञापन जारी किए हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग के 525 पदों पर भर्ती के साथ ही ग्रेड-3 (अलिपिकीय) के 10 पदों पर भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
CG Vyapam Nursing Recruitment 2025 पदवार रिक्तियां:
स्टाफ नर्स – 225
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) – 100
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) – 100
वार्ड बाय – 50
वार्ड आया – 50
कुल पद - 525
वेतनमान (Salary):
स्टाफ नर्स : ₹5200 – ₹20200 (लेवल 7)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष/महिला) : ₹5200 – ₹20200 (लेवल 5)
वार्ड बाय / वार्ड आया : ₹4750 – ₹7440 (लेवल 1)
परीक्षा केंद्र:
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, धमतरी, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, कांकेर, जगदलपुर और राजनांदगांव।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि : 3 अक्टूबर 2025
फॉर्म सुधार : 4 से 6 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथि : 9 नवंबर 2025 (रविवार)
एडमिट कार्ड जारी : 3 नवंबर 2025 से
CG Vyapam Grade-3 Recruitment 2025 पदवार रिक्तियां:
कापी होल्डर – 02
प्लेट मेकर – 01
ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर – 01
फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर – 02
कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर – 01
सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर – 01
ट्रेसर/रिटेचर/पेस्टर – 01
जूनियर रीडर – 01
कुल पद - 10
पात्रता (Eligibility):
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : 12वीं उत्तीर्ण
संबंधित पद के अनुसार कार्य अनुभव अनिवार्य
आयु सीमा :
जूनियर रीडर – न्यूनतम 18 वर्ष
अन्य पद – न्यूनतम 21 वर्ष
अधिकतम 35 वर्ष (01 जनवरी 2025 के अनुसार)
आवेदन शुल्क:
सामान्य : ₹350
ओबीसी : ₹250
एससी/एसटी : ₹200
चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्न)
मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
फॉर्म सुधार : 16 से 18 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथि : 30 नवंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी
24 नवंबर 2025
परीक्षा केंद्र रायपुर
🔗 आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक: CG Vyapam Official Website