सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस रायफल से की आत्महत्या, 6 पन्नों के भावुक सुसाइड नोट में गांव के व्यक्ति पर लगाए आरोप

 




सुकमा, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के इंजरम सीआरपीएफ 219 बटालियन कैंप में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जवान निलेश कुमार गर्ग ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


मध्यप्रदेश के कटनी जिले के निवासी निलेश कुमार हाल ही में 30 जुलाई को अवकाश से लौटे थे। सोमवार रात वे कैंप में प्रेटालिंग ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने कुर्सी पर बैठकर अपनी रायफल से सिर में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे।


सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी कैंप पहुंचे। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोंटा लाया गया, जहां से अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम भेजा गया। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की विवेचना जारी है।



6 पन्नों का भावुक सुसाइड नोट:

सूत्रों के मुताबिक मृतक जवान ने मरने से पहले 6 पन्नों का एक भावुक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उन्होंने अपने गांव के एक व्यक्ति पर उन्हें लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया है।


सुसाइड नोट में निलेश कुमार ने अपनी पत्नी और बच्चों से माफी मांगते हुए लिखा कि वे अगले सात जन्मों तक उनका पति और पिता बने रहना चाहेंगे। उन्होंने अपने परिवार के प्रति गहरा प्यार व्यक्त करते हुए भावुक बातें लिखीं।