रायपुर में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन प्लांट का हिस्सा गिरा, कई मजदूर दबे, 6 से ज्यादा घायल


 

रायपुर,26 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर से दुखद खबर सामने आई है। सिलतरा चौकी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन प्लांट का हिस्सा अचानक गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है, वहीं 6 से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल बाकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बचाव अभियान लगातार जारी है।