सीतामणी में सनसनी: नशे में धुत युवक ने 7 साल की मासूम को ड्रम में डाला, बस्तीवासियों ने की जमकर पिटाई

 



कोरबा, 27 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। शहर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सीतामणी क्षेत्र में रहने वाला 21 वर्षीय युवक सूरज मांझी नशे की हालत में 7 साल की मासूम बच्ची को जबरन नीले ड्रम में डालने की कोशिश कर रहा था। गनीमत रही कि परिजन समय पर मौके पर पहुँच गए और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी सूरज मांझी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पीड़ित बच्ची की माँ ने बताया कि वह घर के काम में व्यस्त थी, तभी उसकी बेटी घर के पास खेल रही थी। अचानक दूसरी बच्ची दौड़कर आई और घटना की जानकारी दी। जब तक माँ मौके पर पहुँची, आरोपी समेत दो युवक भागने लगे, लेकिन लोगों ने सूरज मांझी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सफाई देते हुए कहा कि वह “सिर्फ मजाक कर रहा था” और उससे “गलती हो गई।” वहीं बस्तीवासियों का कहना है कि आरोपी नशे में था और उसकी लापरवाही से बच्ची की जान जा सकती थी। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।