टीपी नगर रोड़ पर बुलेट सवारों की लापरवाही, पिता-बेटी सड़क हादसे का शिकार

 



कोरबा। त्योहारों के बीच शहर की सड़कों पर लापरवाही और नशे में वाहन चलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चौरसिया पेट्रोल पंप के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक बुलेट बाइक पर तेज रफ्तार से खतरनाक अंदाज में दौड़ रहे थे। शराब के नशे में धुत युवकों ने सामने से आ रहे जोमैटो डिलीवरी कर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में अपनी नन्ही बच्ची को स्कूल से घर ला रहे पिता व मासूम दोनों घायल हो गए। बच्ची गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई, जबकि पिता को भी चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद बुलेट सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन भीड़ ने दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।


घटना के बाद नागरिकों ने पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरों और रात्रिकालीन निगरानी के बावजूद हादसों पर अंकुश नहीं लग रहा। वहीं देर रात तक खुले शराब अड्डों और डीजे आयोजनों को भी लोग ऐसी घटनाओं की बड़ी वजह बता रहे हैं।

फिलहाल घायल बच्ची का इलाज जारी है और परिवार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शहरवासियों की मांग है कि पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करे और देर रात तक खुले शराब व डीजे पर सख्त नियंत्रण लगाए।