हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौ-तस्करी नेटवर्क गिरोह का भंडाफोड़, 82 बैल और लाखों रूपये जब्त

 





सक्ती, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।  सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने सोमवार को अंतर्राज्यीय गौ-तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 82 बैल, एक कंटेनर वाहन, एक पायलटिंग कार और मोबाइल फोन समेत कुल 64 लाख 52 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की।


गिरफ्तार आरोपियों में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी विय्यापु अप्पलकोण्डा (49 वर्ष) और चप्पा नौकराजु (33 वर्ष) के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सुहागपुर निवासी पुरूषोत्तम कुर्रे शामिल हैं। पुलिस ने कंटेनर (MH 20 EL 1455) और पायलटिंग कार (CG 22 Z 7262) को भी कब्जे में लिया। सभी बैलों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें हसौद मंडी परिसर में सुरक्षित रखा गया है।


पुलिस के मुताबिक, गिरोह से जुड़े छह आरोपी—मिट्ठू बंजारे, ओमप्रकाश बंजारे, सुधेश प्रदीप, ईश्वर, वाहन स्वामी अनिष केपी और योगेश बंजारे अब भी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है।


इस अभियान में थाना हसौद प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव, निरीक्षक अमित सिंह, उपनिरीक्षक बिसोहन चंद्रा और जे. के. वर्मा सहित पुलिस बल और साइबर सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में गौ-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।