कांकेर, 10 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। परतापुर थाना क्षेत्र के गेड़ाबेड़ा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की मिलिट्री कंपनी नंबर-5 का सदस्य और 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली मासा मारा गया।
जानकारी के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) का संयुक्त बल 7 सितंबर को कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में अभियान पर रवाना हुआ था। 9 सितंबर को अभियान के दौरान जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने मासा का शव, एक .303 राइफल, वॉकी-टॉकी सेट और विस्फोटक सामग्री बरामद की। मासा को नक्सलियों का टॉप कमांडर माना जाता था और वह कई वारदातों में शामिल था।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि विषम परिस्थितियों और खराब मौसम के बावजूद पुलिस और सुरक्षा बल पूरी निष्ठा से क्षेत्र में शांति स्थापित करने में जुटे हैं। उन्होंने माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की, साथ ही चेताया कि हिंसक गतिविधियों को जारी रखने वालों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 231 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 210 बस्तर संभाग के सात जिलों – बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में मारे गए हैं।