निगम के सभी जोन में लगाए गए पेंशन सत्यापन शिविर

 

कोरबा जोन के शिविर में महापौर श्रीमती राजपूत ने दिव्यांग महिला को प्रदान किया ट्रायसिकल हितग्राहियों को किया राशन कार्डो का वितरण


कोरबा 25 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 07 जोन कार्यालयों में आज पेंशन के हितग्राहियों का सत्यापन करने एवं नवीन पेंशन स्वीकृति हेतु फार्म भराए जाने शिविरों का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया तथा त्रुटिरहित सत्यापन कार्य किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कोरबा जोन में आयोजित शिविर में महापौर श्रीमती राजपूत ने दिव्यांग महिला राताखार निवासी पाचोबाई केंवट को ट्रायसिकल प्रदान किया, साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्डो का वितरण भी किया। विभिन्न जोन कार्यालयों में आयोजित शिविरों में वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, राधा महंत, एम.आई.सी. सदस्य सरोज शांडिल्य, अजय गोंड़, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर, रूबी सागर आदि सहित अन्य पार्षदों शिविरों में पहुंचे, पेंशन सत्यापन आदि कार्यो में सहभागिता प्रदान की तथा हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए।

शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज निगम के कोरबा, टी.पी.नगर, कोसाबाड़ी, रविशंकर नगर, बालको, दर्री व सर्वमंगला जोन कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित केन्द्रीय पेंशन योजनाओं यथा- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के हितग्राहियों का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही नये हितग्राहियों को नवीन पेंशन की स्वीकृति के संबंध में आवेदन पत्र भी भराए गए तथा हितग्राहियों का यू.डी.आई.डी. कार्ड पंजीयन का कार्य भी किया गया। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने शिविरों में पहुंचकर वहॉं की व्यवस्थाओं व शिविर संचालन का निरीक्षण किया, हितग्राहियों से भेंट की तथा पेंशन सत्यापन व नवीन पेंशन स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र भराने संबंधी सभी कार्यो का त्रुटिरहित रूप से कार्य संपादन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों के दिए। निगम के विभिन्न जोन में आयोजित शिविरो में वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी व राधा महंत, एम.आई.सी.सदस्य सरोज शांडिल्य, अजय गोंड़, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर, रूबीदेवी सागर, पूर्व पार्षद टीकम राठौर सहित अन्य पार्षदजनों ने शिविर में पहुंचकर शिविर में अपनी सहभागिता दी एवं हितग्राहियों को राशन कार्डो का वितरण किया। शिविर आयोजन के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, प्रकाश चन्द्रा, एन.के.नाथ, तपन तिवारी, सुनील टांडे सहित जोन के उप जोन प्रभारी तथा जोन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।