कोरबा, 25 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। ज़िले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया मार्ग में बुधवार देर रात हुई फायरिंग की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सुबह तक लोग इस घटना की चर्चा करते नज़र आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कसनिया मार्ग निवासी सिकंदर मेमन के घर के सामने से एक अज्ञात युवक गुजरते हुए फायरिंग करने लगा। चली दो गोलियों में से एक गोली शटर पार कर गई, जबकि दूसरी घर के दरवाज़े से टकराई। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना का मकसद सिर्फ दहशत फैलाना था।
फायरिंग की आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी रात में ही कटघोरा पहुंचे। इस बीच, गोली चलाने के बाद भागते समय एक संदिग्ध को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। स्थानीय स्तर पर इस घटना को एक बहुचर्चित मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।