निगम में डिजिटलीकरण की शुरूआत: निगम द्वारा घर-घर लगाए जाएंगे डिजिटल डोर नम्बर प्लेट, क्यू.आर.स्कैन कर घर बैठे करों का भुगतान, निगम सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का निराकरण करा सकेंगे आमजन


 

कोरबा 26 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम कोरबा में डिजिटल क्रांति की शुरूआत की कड़ी में निगम द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त घरों व दुकानो में डिजिटल डोर नम्बर प्लेट लगाए जाएंगे, जिनकी शुरूआत कर दी गई है। प्लेट में लगे क्यू.आर. का स्कैन कर आमनागरिक घर बैठे निगम के समस्त करों की जानकारी व भुगतान करने के साथ ही निगम की विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों को भी दर्ज कराकर उनका त्वरित निराकरण पाएंगे, वहीं आपातकालीन सेवाएं भी प्राप्त कर सकेंगे। आज महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय व सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर की उपस्थिति में डिजिटल डोर नम्बर प्लेट सिस्टम की लाचिंग की।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम के डिजिटलीकरण की शुरूआत करते हुए डिजिटल डोर नम्बर प्लेट सिस्टम की लाचिंग की है। घंटाघर स्थित साहित्य भवन सभागार में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अजय कुमार चन्द्रा व ममता यादव की उपस्थिति में मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर एवं डिजिटल नम्बर प्लेट सिस्टम का कम्प्यूटर बटन ऑन कर सिस्टम की लाचिंग की। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा डिजिटल डोर नम्बर प्लेट एक अनोखी पहल है, जो घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को डिजिटल नम्बर प्रदान करती है, यह तकनीक क्यू.आर.कोड व जियो टैगिंग जैसी सुविधाओं के साथ है, जिसमें निगम के करों का भुगतान, नागरिक सेवाओं व शिकायतों से जुड़ी शिकायतों व आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य सेवाओं को शामिल किया गया है।

निगम क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगी घर बैठे सुविधा:

 इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घरों व दुकानों में डिजिटल डोर नम्बर प्लेट लगने से हमारे नागरिकों को घर बैठे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी, निगम में यह डिजिटलीकरण की शुरूआत व एक अनोखी पहल है। उन्होने कहा कि निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय की सकारात्मक सोच व उनकी इच्छाशक्ति से यह व्यवस्था आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के सहयोग से लागू की जा रही है, जिसके लिए मैं आयुक्त श्री पाण्डेय को साधुवाद देती हूॅं। आगे निगम के कार्यो में और अधिक बेहतरी आएगी, पारदर्शिता बढ़ेगी, समस्याओं व शिकायतों का और अधिक तेजी से त्वरित निराकरण होगा, मैं ऐसा विश्वास रखती हूॅं।

कोरबा नगर निगम डिजिटल नगर निगम बनने की ओर अग्रसर:

इस मौके पर आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा नगर निगम अब डिजिटल नगर निगम बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, आज महापौर जी के द्वारा डिजिटल डोर नम्बर प्लेट सिस्टम की लाचिंग की गई है, यह निगम के डिजिटल क्रांति की क्षण है। पहले जो काम मेन्युअल रूप से किए जाते थे, वह अब डिजिटल रूप से किए जाएंगे, निगम के करदाता घर बैठे अपने सभी करों का भुगता कर सकेंगे, वहीं साफ-सफाई, पेयजल, भवन अनुज्ञा, स्ट्रीट लाईट व निगम सेवाओं से संबंधित अन्य कार्यो से जुड़ी शिकायतें क्यू.आर.कोड स्कैन कर भेजी जा सकेंगी, जो सीधे संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचेगी तथा उनका त्वरित निराकरण होगा। इस मौके पर आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों का आव्हान करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी इस सिस्टम को आत्मसात करते हुए इस पर कार्य करें तथा नागरिकजनों को भी इस सिस्टम की कार्यप्रणाली से भलीभाति अवगत कराएं।

महापौर, आयुक्त की सकारात्मक सोच का परिणाम है यह सिस्टम

 इस मौके पर सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि डिजिटल डोर नम्बर प्लेट सिस्टम महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत व आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय की सकारात्मक सोच का परिणाम है तथा वास्तव में यह निगम में डिजिटल क्रांति की शुरूआत है। अब आमनागरिक घर बैठे क्यू.आर.कोड का स्कैन कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, शिकायतें दर्ज करा सकेंगे व उनका निराकरण पा सकेंगे, साथ ही घर बैठे ही निगम को देय करों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा डिजिटल रूप से उसका भुगतान कर सकेंगे। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि आमनागरिकनिगम की इस सुविधा का पूरा-पूरा लाभ लेंगे।  


महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय व सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर की उपस्थिति में डिजिटल डोर नम्बर प्लेट सिस्टम की लाचिंग की


डिजिटल डोर नम्बर क्या है:

 डिजिटल डोर नम्बर एक आधुनिक पहचान प्रणाली है, जिसे नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लागू किया जा रहा है, यह एक यूनिक नम्बर या कोड के साथ एक डिजिटल प्लेट होती है,जो घरों दुकानों, प्रतिष्ठानों व अन्य सम्पतियों के दरवाजे पर लगाई जाएगी, इसमें क्यू.आर.कोड, यूनिक आई.डी. एवं अन्य जानकारी शामिल हैं।

डिजिटल डोर नम्बर के उद्देश्य एवं लाभ

इसके माध्यम से सम्पत्ति की पहचान व ट्रेकिंग, सम्पत्ति डेटा का डिजिटल रिकार्ड, क्यू.आर.कोड स्कैन कर बिल पेमेंट या सम्पत्ति की आसानी से जानकारी, प्रत्येक सम्पत्ति का एक यूनिक आई.डी., टैक्स कलेक्शन में सुधार व आमजनता को सुविधा, बकाया टैक्स की जानकारी, आपातकालीन सेवाएं- फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस सहायता, स्मार्ट सिटी मिशन का महत्वपूर्ण अंग तथा मिशन प्रोजेक्ट में डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम, स्वच्छ भारत मिशन, वेस्ट मेनेजमेंट और यूटीलिटी. सर्विसेज को बेहतर बनाना आदि प्रमुख उद्देश्य हैं।

लाचिंग कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य अजय कुमार चन्द्रा व ममता यादव के साथ ही निगम के अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, लेखाधिकारी भवकांत नायक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के क्षेत्रीय प्रबधक श्री तानु मित्रा, प्रबंधक अरविंद सिंह, ब्रांच मैनेजर रश्मि शर्मा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, संजय सिंह ठाकुर, प्रिंस सिंह, पी.जी.गोस्वामी, कपिल श्रीवास्तव, कार्यक्रम उद्घोषक घनश्याम श्रीवास आदि के साथ निगम की राजस्व टीम के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।