धमधा: रॉन्ग साइड से आई तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर में युवक की मौत

 




दुर्ग, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के धमधा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसे ने 25 वर्षीय युवक की जान ले ली। कुम्हीगुड़ा निवासी प्रिंस सिंह राजपूत बाइक से भिलाई जा रहे थे, तभी रात लगभग 8:40 बजे कृष्ण पैलेस के सामने रॉन्ग साइड से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।


स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी और घायल युवक को जिला अस्पताल धमधा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


प्रिंस अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी मां का निधन कोरोना काल में हो चुका था, जबकि उनके पिता सुरेंद्र सिंह चंदेल कुम्हीगुड़ा में रहते हैं।


धमधा एसडीओपी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि घटना स्थल पर पर्याप्त रोशनी नहीं थी। हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग माना जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन और चालक की पहचान में जुटी है।