कोरबा, 17 सितम्बर 2025 ( नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़) । आज राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस में नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष सीताराम राठौर ने सौजन्य भेंट करते हुए संगठन के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रमुख राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, माननीय श्री दिलीप सिंह जी से विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी विचार मंच को और अधिक सशक्त एवं व्यापक बनाने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन का मूल उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा, नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्तर पर जनसंपर्क को बढ़ाना, समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाना तथा युवा शक्ति को संगठन से जोड़ना बेहद आवश्यक है।
इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच, छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष माननीय नीरज पांडे जी एवं नवभारत मजदूर महासंघ, छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष माननीय सिद्धार्थ चंद्रा जी से भी सीताराम राठौर ने सौजन्य मुलाकात की। चर्चा के दौरान प्रदेश स्तर पर संगठन को मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने एवं भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
जिला अध्यक्ष सीताराम राठौर ने कहा कि उन्हें इस मुलाकात से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, जिसे ज़मीनी स्तर पर संगठन को गति देने में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में नरेंद्र मोदी विचार मंच जिले और प्रदेश स्तर पर जनहितैषी कार्यों के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा।