बोनस भुगतान में देरी से भड़के कोयला कर्मी, दीपका से गूंजा संयुक्त मोर्चे का विरोध

 



कोरबा, 24 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। दीपका क्षेत्र स्थित श्रमिक चौक पर आज संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले कोयला कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियनों का आरोप है कि कोल इंडिया प्रबंधन बोनस भुगतान को लेकर जानबूझकर टालमटोल और पत्राचार का सहारा ले रहा है, जिसकी वजह से हर साल दुर्गा पूजा पूर्व मिलने वाला बोनस अब तक जारी नहीं किया गया है।

प्रदर्शन में संयुक्त सलाहकार समिति के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की गई। यूनियनों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नियमित कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को बोनस का भुगतान नहीं हुआ, तो उत्पादन और उत्पादकता प्रभावित की जाएगी।

यूनियनों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल दीपका या एसईसीएल तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे कोल इंडिया स्तर पर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही मांग रखी गई कि जब तक बोनस मामले पर अदालत का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक अंतरिम राहत के तौर पर हर कर्मचारी के खाते में 1.25 लाख रुपए जमा किए जाएं।


कल कोरबा और कुसमुंडा में भी होगा विरोध प्रदर्शन:

दिल्ली में बोनस को लेकर प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी, जिसके बाद कोयला कामगार एडवांस बोनस की मांग पर अड़े हैं। इसी क्रम में कल अलग-अलग क्षेत्रों में आंदोलन तेज किया जाएगा।

कोरबा एरिया सीजीएम कार्यालय के सामने संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में प्रदर्शन होगा, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, सुभाष सिंह, अनूप सरकार और मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

कुसमुंडा एरिया में भी संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में विरोध दर्ज कराया जाएगा। इसकी तैयारी सॉजी जॉन, अमिया मिश्रा, राहुल वर्मा, हिरेंद्र चंद्रा, एनके सिंह और राजू सोनी कर रहे हैं। वहीं आज शाम केंद्रीय कर्मशाला गेवरा में प्रदर्शन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारी विकास शुक्ला, बीएल खूंटे, एलपी चंद्रा और मुकुल कर्ष द्वारा की जा रही है।

एसईकेएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि हाल ही में बिलासपुर में हुई स्टेरिंग कमेटी बैठक में यह मांग उठाई गई थी कि इस बार बोनस एडवांस में दिया जाए। अब सभी एरिया में दबाव बनाकर आंदोलन को धार दी जा रही है।