कोरबा, 25 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पथरीपारा इलाके में धर्मांतरण को लेकर बीती रात गंभीर विवाद खड़ा हो गया। यह मामला इतना बढ़ा कि थाना ले जाए गए पास्टर के विरुद्ध की गई कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन बजरंग दल और ईसाई समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद की स्थिति थाना परिसर तक जा पहुँची, जहाँ दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात पथरीपारा क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़ा विवाद सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पास्टर को थाने बुलाया। जैसे ही यह खबर फैली, बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुँच गए और पास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करने लगे। दूसरी ओर, ईसाई समुदाय के लोग भी थाने पहुँचकर पास्टर का समर्थन करने लगे। दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी।
हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझदारी और सख्ती का परिचय देते हुए किसी तरह विवाद को शांत किया। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और अन्य पुलिस अधिकारी थाना परिसर में मौजूद रहे ।
हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगी तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इस घटना ने एक बार फिर जिले में धर्मांतरण के मुद्दे को गरमा दिया है।