कोरबा 22 सितंबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)/ जिले में सेवा पखवाड़ा दिवस के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। इसी कड़ी में 24 सितंबर को जिले के सभी जनपद पंचायतों के द्वारा ग्राम पंचायतों हेतु बनाये गये कलस्टर में पेंशन शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 25 सितंबर सभी नगरीय निकायों में पेंशन शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हितग्राहियों का सत्यापन, नवीन पेंशन स्वीकृति फार्म भरवाने, यूडीआईडी कार्य हेतु पंजीयन इत्यादि कार्य किये जायेंगे।