मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर बढ़ा, गेट खोले जाने की संभावना

 



कोरबा,25 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार 25 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे तक बांध का जलस्तर 358.17 मीटर तक पहुँच गया है, जबकि जलभराव की स्थिति 91.12 प्रतिशत दर्ज की गई।

बांध प्रबंधन के अनुसार जल की आवक लगातार बनी हुई है और यदि जलभराव स्तर 92 प्रतिशत से अधिक हो जाता है तथा पानी की आवक और बढ़ती है, तो सुरक्षा की दृष्टि से बांध के जलद्वार (गेट) तीसरी बार खोले जा सकते हैं।

कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र नीखरा ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर गेट खोलकर अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।