कोरबा,22 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। गोपालपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास रविवार की रात लगभग 12 बजे एक भयावह सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, रखड़ से भारी सामान ले जा रहा एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे पंजाब के ट्रक से जबरदस्त टकरा गया।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक ट्रक का केबिन पूरी तरह से कुचला गया। चालक के दोनों पैर फंस गए और वह केबिन में ही दब गया। मौके पर खड़े लोगों ने बहुत मेहनत के बाद चालक को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए भीषण जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर यातायात नियंत्रित किया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया।