नगर पालिक निगम कोरबा के शारदा विहार एवं कोहड़िया उद्यान के ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण पट्टिका का अनावरण किया उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने


 

कोरबा 24 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के सबसे ज्यादा ताकतवर प्रधानमंत्री की पहचान कायम कर हमारे भारत देश को गौरान्वित किया है। अपने 11 वर्षो के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास की नई ऊंचाईयों में पहुंचाया, तो वहीं दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराकर समाज के सभी वर्गो के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। उन्हेने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि आज इन दोनों उद्यानों के ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण की पट्टिका का अनावरण करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।

उक्त बातें उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने नगर पालिक निगम कोरबा के शारदा विहार एवं कोहड़िया उद्यान में ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण पट्टिका के अनावरण कार्यक्रम के दौरान कही। यहॉं उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की पहल पर नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य उद्यानों के साथ शारदा विहार मुड़ादाई तालाब के समीप स्थित उद्यान एवं कोहड़िया मेन रोड स्थित उद्यान का नामकरण ’’ नमो पार्क ’’ के नाम पर किया गया है। आज इन दोनों उद्यानों में आयोजित गरिमापूर्ण कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण पट्टिका का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने की, वहीं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, अशोक चावलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस मौके पर उद्यानों के ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि आज हम सब गौरान्वित है कि हमारे देश को श्री नरेन्द्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व के प्रधानमंत्री प्राप्त हुए हैं, उन्होने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिन था, उनके जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जी व पं.लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित हो रहा है तथा इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के 20 माह के कार्यकाल में प्रदेश का तेजी से विकास हुआ है तथा आमजनता के हित में दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं संचालित हुई हैं। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश का ऐतिहासिक विकास किया, दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कराई किन्तु पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा इन योजनाओं को बंद कर दिया गया था, अब हमारी सरकार पुनः इन योजनाओं का संचालन कर रही हैं, जिससे प्रदेश के लाखों-करोड़ों नागरिक लाभांवित हो रहे हैं।


सबके हितों की चिंता करते हैं प्रधानमंत्री:

 इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समाज के सभी वर्ग के लोगों के हितों की चिंता करते हैं, उनके द्वारा जनता के हित में दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनकी बदौलत समाज के गरीब, निर्धन, पिछड़े व सभी वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है। उन्होने कहा कि आज 02 उद्यानों के ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण की पट्टिका का अनावरण उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के करकमलों से किया गया है, अभी निगम के और उद्यानों के नामकरण पट्टिका का अनावरण भी होना है।

2047 तक सम्पूर्ण विकसित भारत की संकल्पना पर कार्य कर रहे हैं प्रधानमंत्री:

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को सम्पूर्ण विकसित देश बनाने की संकल्पना पर कार्य कर रहे हैं, आत्मनिर्भर भारत, स्वाभिमानी भारत तथा किसी के सामने न झुकने वाला भारत की हम सबकी संकल्पना उनके नेतृत्व में अवश्य पूरी होगी, इस पर हमें अखण्ड विश्वास है। उन्होने कहा कि लालकिले से प्राचीर से जब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साफ-सफाई व स्वच्छता की बात कही तब लोगों को आश्चर्ज हुआ था किन्तु प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया गया, जिसकी बदौलत स्वच्छता के क्षेत्र में देश में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। उन्होने कहा कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा कार्य हेतु सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधियॉं संचालित हो रही है।

प्रदेश व जिले को केन्द्र से मिल रहा विकास हेतु प्रर्याप्त फंड

इस मौके पर कोहड़िया वार्ड के पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिला खनिज न्यास मद की एक ऐसी सौगात हम सबको दी है, जिसकी बदौलत विकास हेतु पैसे की कमी नहीं हो रही, तो वहीं दूसरी ओर एन.सी.ए.पी., वित्त आयोग मद सहित अन्य विभिन्न मदों में प्रदेश व जिले को केन्द्र सरकार से विकास हेतु प्रर्याप्त फंड प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी के मार्गदर्शन में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, नगर निगम कोरबा क्षेत्र का तेजी से विकास करा रही हैं, यह हम सबके लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।

उद्यानों में किया गया वृक्षारोपण - कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, वरिष्ठ पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन सहित निगम के पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने कोहड़िया स्थित ’’ नमो पार्क ’’ एवं शारदा विहार स्थित ’’ नमो पार्क ’’ में वृक्षारोपण किया, विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे तथा वृक्षों के संरक्षण, संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

निगम क्षेत्र में होंगे 06 नमो पार्क - महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के प्रयास से नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 06 उद्यानों का ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण किया गया है, जिसके अंतर्गत आज कोहड़िया उद्यान व शारदा विहार उद्यान के ’’ नमो पार्क ’’ नामकरण की पट्टिका का अनावरण किया गया, अन्य उद्यानों में निगम सभागृह के समीप नवनिर्मित उद्यान, आर.पी.नगर फेस-1 स्थित उद्यान, बालको सिविक सेंटर स्थित उद्यान एवं कलमीडुग्गू दर्री स्थित रिवर व्यू पार्क आदि उद्यान शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन व अशोक चावलानी, धनकुमारी गर्ग, प्रभा टीकम राठौर, युगल कैवर्त, सुषमा साहू, उर्वशी राठौर, धनश्री साहू, सुलोचना यादव, वरिष्ठ नेता डॉ.राजीव सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, योगेश जैन, योगेश मिश्रा, डॉ.राजेश राठौर, पुनीराम साहू, नरेन्द्र पाटनवार, परविंदर सिंह, आकाश श्रीवास्तव, रूकमणी नायर, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता एन.के.नाथ, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, राकेश अग्रवाल, नवीन अरोरा, टीकम राठौर, गिरीश नामदेव, राहुल शुक्ला, अर्जुन गुप्ता, स्मिता सिंह, पार्वती मिश्रा, विजय गुप्ता, रामशंकर साहू, चंदन सिंह, वैभव शर्मा, अंजली मरकाम, सुनीता राव, आशीष द्विवेदी आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।