कोरबा, 06 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।कोरबा जिले के पुलिस विभाग में आज गहरा शोक छा गया है। हरदी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय की धर्मपत्नी और 2008 बैच की पुलिस निरीक्षक श्रीमती मंजूषा पांडेय का लंबी बीमारी से जूझने के बाद रायपुर में निधन हो गया।
मंजूषा पांडेय पिछले कई वर्षों से कैंसर की बीमारी से लड़ रही थीं। वे अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और सेवाभाव के लिए जानी जाती थीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोरबा जिले के विभिन्न थानों में उत्कृष्ट सेवाएं दीं और एक सक्षम, निष्ठावान पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान बनाई।
उनके निधन की खबर से कोरबा पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मियों, अधिकारियों और शुभचिंतकों ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।