सड़क सुविधा के अभाव में महिला ने पीठ पर ढोया सर्पदंश पीड़िता को

 




जशपुर, 22 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। आज़ादी के सात दशक बाद भी जशपुर जिले के कई गाँव अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसका ताज़ा उदाहरण बगीचा विकासखंड के दूरस्थ चुरीलकोना गांव में सामने आया, जहाँ सर्पदंश से पीड़ित महिला को सड़क सुविधा न होने के कारण दूसरी महिला ने अपने पीठ पर लादकर लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर वाहन तक पहुंचाया।


पीड़िता को इसके बाद निजी वाहन से सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


ग्रामिणों का कहना है कि सड़क सुविधा की समस्या को लेकर कई बार सरपंच और सचिव से शिकायत की गई, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है। ऐसे हालात में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में लोगों को गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।