कोरबा, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कोरबा से 11 शूटरों ने मैदान में उतरते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। इनमें केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सौम्या विश्वकर्मा ने जूनियर विमेंस ओपन साइट 50 मीटर प्रोन पोजिशन राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, अक्षय कुमार एंथोनी ने 50 मीटर सीनियर ओपन साइट राइफल शूटिंग प्रोन पोजिशन में सिल्वर मेडल हासिल किया। सीनियर मास्टर मेन्स पिस्टल इवेंट में अभिजीत कुमार आनंद ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कोरबा को गौरवान्वित किया। टीम स्तर पर कोरबा ने राइफल शूटिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।
कोरबा के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के पीछे नेशनल रेनाउंड मेडलिस्ट आकाश सराफ और अक्षय कुमार एंथोनी के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण का बड़ा योगदान रहा।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर नगर पालिक निगम सभापति एवं कोरबा डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के सचिव नूतनसिंह ठाकुर, कोरबा जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र सहित अन्य खेल अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।