भूपेश बघेल का प्रशासन और एसईसीएल पर हमला, बोले – भू-विस्थापितों को न्याय दिलाने सड़क पर उतरूंगा

 


कोरबा, 27 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा-पश्चिम क्षेत्र हरदीबाजार में भू-विस्थापितों के पक्ष में जोरदार हुंकार भरी। हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि किसान राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी जमीन देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। उन्होंने भू-विस्थापितों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।


सभा में आने से पहले हरदीबाजार कॉलेज चौक के पास पूर्व युवा लोकसभा अध्यक्ष और बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का गुलदस्ता और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में कांग्रेसजनों में भारी उत्साह देखने को मिला।


पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और एसईसीएल ने वादों को पूरा नहीं किया तो 35 विधायकों और पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि जमीन लेने से पहले भू-विस्थापितों को बसाहट, रोजगार, नौकरी और उचित मुआवजा देना प्रशासन और एसईसीएल की जिम्मेदारी है।

बघेल ने कलेक्टर द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता में दिए गए आश्वासन को भी तत्काल पूरा करने की मांग की और कहा कि यदि वादे पूरे नहीं हुए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। हरदीबाजार की सभा में उनके तेवर देखकर भू-विस्थापितों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।