कोरबा, 22 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, श्री अजीत वसंत कलेक्टर, श्री सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक, डॉ0 एस.एन. केशरी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री सरोज कुमार महिलांगे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह कंवर उपसंचालक कृषि विभाग, श्री मुकेश कुमार दिवाकर परिविक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग, श्री अरूण कुमार राठिया प्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जेल में जातिगत भेदभाव की रोकथाम, बंदियों के चिकित्सा, स्वास्थ्य, भोजन, विधिक सहायता से अधिवक्ता, जेल के अभिलेखों का निरीक्षण किया जाना था। निरीक्षण में जेल के अंदर जातिगत भेदभाव की प्रथा नहीं हेना पाया गया है। जेल के बैरकों में जाकर बंदियों एवं जेल के कर्मचारी एवं अधिकारियों से चर्चा की गयी तथा भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा प्राप्त होने के संबंध में पूछा गया जो जेल नियमावली के अनुसार होना बताया गया। बंदियों को विधिक सहायता के लिये जेल में लीगल एड क्लिनिक की स्थापना प्राधिकरण के द्वारा की गयी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जिला जेल कोरबा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त भ्रमण के दौरान श्री अमितेश साहू सहायक जेल अधीक्षक, जिला जेल कोरबा उपस्थित रहे।