कोरबा, 22 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। शहर के शिवाजी नगर में इस वर्ष लगातार 31वीं बार गरबा-डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। आयोजन समिति ने इस बार विशेष "टोकनी थीम" पर प्रवेश द्वार और पूरे ग्राउंड की सजावट कराई है। करीब 500 टोकनी से की गई इस अनोखी साज-सज्जा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा की झलक साफ दिखाई दे रही है।
रंग-बिरंगी लाइटों से सजी टोकनियों ने पूरे पंडाल की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। यह दृश्य लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है और ग्राउंड सेल्फी प्वाइंट में बदल गया है। हर साल समिति नए-नए थीम से सजावट करती है। पिछली बार की इनडोर थीम को काफी सराहना मिली थी, वहीं इस बार की टोकनी थीम उससे भी ज्यादा आकर्षक साबित हो रही है।
पूरे नवरात्रि के दौरान शिवाजी नगर का माहौल भक्तिमय बना रहता है। हर आयु वर्ग के लोग गरबा-डांडिया का आनंद लेने यहां पहुंचते हैं। ग्राउंड में स्थित माता मंदिर में नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना होती है। वहीं, दशहरा के दिन रावण दहन का कार्यक्रम भी लोगों को आकर्षित करता है।