कोरबा, 10 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगी, जिसमें प्राधिकरण के 51 सदस्य और 24 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा 15 जिलों के जनप्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ कल:
इसी क्रम में मुख्यमंत्री साय 11 सितंबर को बस्तर में आयोजित होने वाले “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन बस्तर में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
राज्य सरकार लंबे समय से बस्तर के समग्र विकास को प्राथमिकता देती रही है। इन्वेस्टर कनेक्ट का उद्देश्य उद्योग और निवेश को केवल आर्थिक विकास तक सीमित न रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों से जोड़ना है। यह पहल क्षेत्र की समावेशी प्रगति की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाएगी।