नई दिल्ली:
Ajeeb Daastaans Review: नेटफ्लिक्स के कंटेंट की खासियत यह रही है कि डायरेक्टर इसके साथ जुड़ने के बाद कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. फिर वह चाहे कंटेंट की बात हो या फिर नाम की. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'अजीब दास्तांस (Ajeeb Daastaans)' आज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है. इंग्लिश के बहुवचन के नियम का हिंदी नाम में इस्तेमाल किया है. फिर शशांक खेतान की 'मजनूं', राज मेहता की 'खिलौना', नीरज घेवन की 'गीली पुच्ची' और केयोज ईरानी की 'अनकही' जैसी कहानियों को इस फिल्म में पिरोया गया. इन कहानियों में समाज की चीजो को बारीकियों के साथ पेश किया है. लेकिन इन चार कहानियों 'गीली पुच्ची' और 'खिलौना' बाकी पर भारी पड़ती नजर आती हैं.