मेडिकल कॉलेज में उमंग 2025 का आगाज, मैराथन दौड़ से प्रारंभ हुई वार्षिकोत्सव समारोह,

 


कोरबा, शनिवार को स्व बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आगाज, उमंग 2025 से छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल, शनिवार को  मैराथन दौड़ से शुरू हुई उमंग 2025, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के द्वारा घंटा घर चौक में हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया, उमंग 2025 मैराथन दौड़ घंटाघर से प्रारंभ होकर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंची जिसमे छात्र आजाद चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मनदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, विजय चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, छात्राओं में रोशनी तुर्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, स्नेहा नायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, माधुरी पैकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,




मैराथन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय भी दौड़े और दौड़ के अंतिम में विजेता छात्र छात्राओं को समानित भी किए, 



उमंग 2025 मेडिकल कॉलेज में 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 3 मार्च तक चलेगा, 


कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन के के सहारे, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक गोपाल कंवर, रविकांत जटवार और मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित रहे।