ओपन शतरंज स्पर्धा कोरबा में सम्पन्न, फैज विजेता



कोरबा | तुलसी भवन में गुरूवार कोरबा ओपन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें मोहम्मद फैज विजेता रहे। वहीं मनोज उपविजेता घोषित किए गए। प्रतियोगिता में कुल 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान अंडर 10 बेस्ट बायज का पुरस्कार संजीव कुमार को मिला।वर्तमान मे शतरंज को बच्चों और युवाओ के बौध्दिक विकास में विकास हेतु यह आयोजन किया गया । 360 शतरंज अकादमी  द्वारा निशुल्क शतरंज का  प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है और अप्रैल में कोरबा जिला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाना है।अगामी दिनों में जिला और प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण का भी आयोजन अकादमी के द्वारा किया जाना है जिससे माध्यम से बच्चों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखाने तैयार किया जायेगा ।


                  पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शतरंज संघ और 360 शतरंज अकादमी के अध्यक्ष डॉ नन्द कुमार त्रिपाठी ने रहे। आवींटर की भूमिका में योगेंद्र मिश्रा रहे और कार्यक्रम का संचालन कोरबा शतरंज संघ  के सचिव रविंद्र दुबे

 ने किया। इस दौरान कोरबा शतरंज संघ और 360 शतरंज अकादमी के पदाधिकारी अविनाश दुबे,पंकज स्वर्णकार, नरेंद्र गुप्ता, विकास सिंह, अखिलेश मसीह सहित शतरंज प्रेमी उपस्थित रहे।