बालको विधानबाग समिति के दैहान शिवमन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व को बहुत ही धुम धाम से मनाया


 बालको विधानबाग समिति के दैहान शिवमन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व को बहुत ही धुम धाम से मनाया गया मन्दिर में भोलेनाथ की पुजा करने के बाद भगवान को भोग लगाकर उपस्थित भक्तों को प्रसाद बांटा गया जिसमें समिति के निमंत्रण पर आये हुये अतिथिगण ,पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। प्रसाद पाकर सभी भक्त जन एवं आमजन  संतुष्ट हुए।