कोरबा,12 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में 12 सितम्बर को शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय, कोरबा में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें मार्केटिंग, इंश्योरेंस और बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी।
आयोजकों के अनुसार, मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को ऑन-द-स्पॉट साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस रोजगार मेले का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें निजी क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्रदान करना है।