बलौदाबाजार,02 सितम्बर: (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पशुधन को लंपी बीमारी से बचाव के लिए 120 मवेशियों का टीकाकरण किया गया। साथ ही पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
शिविर के दौरान 30 पशुओं को कृमिनाशक दवा पिलाई गई, एक पशु में कृत्रिम गर्भाधान किया गया तथा 11 पशुओं को औषधि वितरित की गई। कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशानुसार और उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाओं के मार्गदर्शन में यह शिविर विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सरखोर के गौठान में आयोजित किया गया।
शिविर में मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट की डॉ. नेहा यादव, जानू जांगड़े और पशु चिकित्सालय अहिल्दा से डॉ. संतोष पुरेना व हेमंत विश्वकर्मा ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाओं ने बताया कि ग्राम सरखोर गौठान में रखे गए करीब 160 पशुओं की नियमित जांच की जा रही है।
ग्राम पंचायत ने गौठान में चार पशु चरवाहों की नियुक्ति की है, जो प्रतिदिन पशुओं को 5-6 घंटे चराते हैं। चारा और पानी की व्यवस्था भी पंचायत द्वारा सुनिश्चित की गई है।
तहसीलदार लवन ने भी गौठान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सरपंच और चरवाहों से बातचीत कर मवेशियों के लिए चारा-पानी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन में सरपंच, पशु चिकित्सा विभाग की टीम और ग्राम के पशु चरवाहों का विशेष सहयोग रहा।