जशपुर, 07 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जशपुर पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर के अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में 25 वर्षीय महिला को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। यह मामला जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र का है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को पीड़ित किशोर के परिजनों ने महिला पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतबा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से किशोर और महिला का लोकेशन तेलंगाना के मलकाज़गिरी जिले के मेडचल क्षेत्र में ट्रेस किया गया। इसके बाद जशपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से महिला के घर पर छापा मारकर किशोर को सुरक्षित बरामद किया और महिला को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया।
पूछताछ में किशोर ने बताया कि महिला उसे शादी का झांसा देकर तेलंगाना ले गई थी और वहीं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 सहित बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
‘किशोर को शादी का झांसा देकर अपहरण व शारीरिक शोषण करने के मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।’ शशि मोहन सिंह,एसएसपी,जशपुर।