कराईनारा में दर्दनाक हादसा: बिजली विभाग की लापरवाही से 19 वर्षीय युवक की मौत ग्रामीणों का आरोप – कई बार शिकायत के बावजूद नहीं सुधारे गए जर्जर तार

 



कोरबा, 04सितम्बर 2025। जिले के कराईनारा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 19 वर्षीय कमलेश महंत की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा विद्युत वितरण विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है।


जानकारी के अनुसार, कमलेश गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल होकर नाच-गान कर रहा था। थकान के कारण वह सड़क किनारे एक बिजली के खंभे के पास बैठ गया। तभी ऊपर से जर्जर और करंट प्रवाहित तार अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर गया।


गंभीर रूप से घायल कमलेश को तत्काल चांपा के निजी अस्पताल NKH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से बिजली के तारों की खराब हालत को लेकर विभाग से शिकायतें की थीं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में ग्रामीणों ने तारों को अस्थायी रूप से ठीक कर काम चलाया था। उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह लापरवाही एक मासूम की जान ले लेगी।