बस्तर में पहली बार इन्वेस्टर कनेक्ट, 200 से ज्यादा निवेशकों की भागीदारी की उम्मीद

 



रायपुर, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। नक्सल प्रभावित माने जाने वाले बस्तर क्षेत्र में अब विकास की नई कहानी लिखी जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन का वाणिज्य एवं उद्योग विभाग 11 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ‘बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट’ का आयोजन कर रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के ज़रिए निवेशकों को सीधे बस्तर से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी।


6.65 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के बाद बस्तर की बारी:

नवंबर 2024 से अब तक छत्तीसगढ़ को 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। अब सरकार इस निवेश संभावनाओं को बस्तर जैसे चुनौतीपूर्ण लेकिन अवसरों से भरे क्षेत्र तक ले जाने की तैयारी में है। यह कदम प्रदेश में संतुलित और समग्र विकास की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।



औद्योगिक नीति 2024-30 की खासियतें:

छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के तहत 1000 करोड़ से ज्यादा निवेश या 1000 से अधिक रोज़गार सृजित करने वाली परियोजनाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए जाएंगे। नीति में औषधि निर्माण, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र उद्योग, आईटी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर को प्राथमिकता दी गई है। इसके साथ ही पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर इसे निवेशकों के लिए आकर्षक क्षेत्र बनाया गया है।



200 से अधिक निवेशक होंगे शामिल:

बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट में देश-विदेश के 200 से अधिक प्रमुख निवेशकों, उद्योग जगत के दिग्गजों और स्थानीय उद्यमियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस मौके पर कई बड़े समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे बस्तर की विकास यात्रा को नई गति मिलेगी।


सीएम विष्णुदेव साय का विज़न:

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “बस्तर के युवाओं को कौशल विकास और रोज़गार के अवसर देकर उन्हें प्रदेश की प्रगति का साझेदार बनाना हमारी प्राथमिकता है। हमारी औद्योगिक नीति का हर कदम स्थानीय समुदायों की समृद्धि और आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह आयोजन बस्तर के समग्र विकास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।”