गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, 20 दिन में मांगें पूरी न होने पर आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी


 


रायगढ़, 16 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के धरमजयगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोगपा) के नेताओं ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि 20 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आगामी 9 अक्टूबर को छाल-धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम खेदापानी चौक में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


प्रमुख मांगें:


हाथी के हमले में जनहानि पर 50 लाख मुआवजा व पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए।

फसल नुकसान होने पर प्रति एकड़ 70 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए।

यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए और किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाए।

जंगली जानवरों से फसल नष्ट होने पर केसीसी कर्ज माफ किया जाए।

वन एवं राजस्व भूमि में पीढ़ियों से काबिज कास्तकारों को भू-स्वामित्व हक दिया जाए।

धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया और लैलूंगा विकासखंडों में 5वीं अनुसूची और पेसा कानून का पूर्ण पालन किया जाए।