कटघोरा में ‘कटघोरा के राजा’ का भव्य विसर्जन, 21 फीट की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

 


° 21 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा बनी आस्था का केंद्र

°  झांकियों की धूम, तालियों की गूंज और भक्तिमय माहौल ने      हर किसी का मन मोह लिया।

° वाराणसी का शिव अघोरी, काशी का शिव विवाह, आंध्रप्रदेश की डॉल झांकी, उड़ीसा का गोरिल्ला मेन और राजनांदगांव का लायन ग्रुप बना आकर्षण।

° हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी और ‘जय देव गणेश उत्सव समिति’ की बेहतरीन व्यवस्था ने इस गणेशोत्सव को बना दिया यादगार!


कोरबा, 11 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।कटघोरा गणेश उत्सव की भव्यता और श्रद्धा का नजारा बुधवार को कटघोरा नगर में देखने को मिला, जब ‘कटघोरा के राजा’ की ऐतिहासिक विसर्जन यात्रा का आयोजन हुआ। विशाल जुलूस में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और नगर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो उठा।


इस वर्ष 21 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। विसर्जन यात्रा कासनिया से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी।


यात्रा में शामिल विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां विशेष आकर्षण का कारण रहीं। इनमें हनुमान जी की झांकी, वाराणसी का शिव अघोरी, काशी का शिव विवाह, आंध्रप्रदेश की डॉल झांकी, उड़ीसा का गोरिल्ला मेन और राजनांदगांव का लायन ग्रुप प्रमुख रहे। दर्शकों की भारी भीड़ लगातार तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन करती रही।


कोरबा सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर कटघोरा पहुंचे। सुबह से ही नगर की गलियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।


इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में ‘जय देव गणेश उत्सव समिति’ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति द्वारा की गई आकर्षक सजावट, सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस वर्ष के उत्सव को और भी खास बना दिया।