कोरबा, 05सितम्बर2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत 5 और 6 सितंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद महंत 5 सितंबर, शुक्रवार को कटघोरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान वे जयदेवा गणेश उत्सव समिति, कटघोरा द्वारा विराजमान गणेश प्रतिमा “कटघोरा के राजा” के दर्शन और पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।
शाम करीब 6 बजे कोरबा पहुंचकर सांसद महंत कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करेंगी। अगले दिन 6 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे भी वे जनसम्पर्क कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से रूबरू होंगी और स्थानीय कार्यक्रमों में सक्रिय रहेंगी
।