कोरबा,04 सितम्बर2025(नवचेतनान्यूज़छत्तीसगढ) –कोरबा पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर कोरबावासियों और जिले के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अपने संदेश में अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के असली पथप्रदर्शक होते हैं। वे केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि हमें अनुशासन, संस्कार और सही जीवन जीने की राह भी दिखाते हैं। जैसे दीपक अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाता है, वैसे ही गुरुजन अज्ञान को दूर कर ज्ञान का उजियारा फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और जीवन को दिशा प्रदान करते हैं।
उन्होंने अपील की कि इस दिन हम सब संकल्प लें कि हम अपने शिक्षकों का सदैव आदर करेंगे और उनकी सीख को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को आगे बढ़ाने का मार्ग होगा।
पूर्वमंत्री अग्रवाल ने इस अवसर पर ईद मिलादुन्नबी पर्व की भी क्षेत्रवासियों को हार्दिक मुबारकबाद दी।