ENG Vs RSA। वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन इंग्लैंड के नाम रहा। 1971 से शुरू हुए इस फॉर्मेट में पहली बार इंग्लैंड ने इतना बड़ा अंतर बनाते हुए जीत दर्ज की। हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर 414 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज़ 72 रन बनाकर ढेर हो गई, जिससे इंग्लैंड ने 342 रनों के रिकॉर्ड अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
स्टार बल्लेबाजों का जलवा:
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला दक्षिण अफ्रीका के लिए भारी पड़ गया। इंग्लैंड के ओपनर जैमी स्मिथ ने 62 रनों की ठोस पारी खेली। इसके बाद जो रूट ने शानदार शतक (100 रन) जमाया, जबकि युवा जैकब बेथेल ने 82 गेंदों पर 110 रन ठोककर सबका दिल जीत लिया। पारी के अंत में जोस बटलर ने सिर्फ 32 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को 414 तक पहुंचाया। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और कार्बिन बॉश ने 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने वे बेबस नजर आए।