इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बहाने नाबालिग से शोषण, 8 माह की गर्भवती हुई पीड़िता

 



कोण्डागांव, 07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोण्डागांव जिले के फरसगांव से मानवता को झकझोर देने वाला एक और मामला सामने आया है। एक ही सप्ताह के भीतर फरसगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग से दोस्ती की। शादी का झांसा देकर उसने उसका शारीरिक शोषण किया। यह क्रूरता इस हद तक पहुंच गई कि पीड़िता अब आठ माह की गर्भवती हो चुकी है।


हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने फरसगांव थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।